Aaj Samaj (आज समाज),Greenman Daljit Kumar,पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर ग्रीनमैन दलजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्यो के लिए कल्याणी एजुकेशन ग्रुप द्वारा ट्री मैन अवार्ड -2023 ” से नवाजा गया। कल्याणी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन राजेश कुमार और डायरेक्टर संदीप कल्याणी ने बताया कि ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के कार्यो को देखते हुए ट्री मैन अवार्ड -2023 प्रदान किया गया है। राजेश कुमार ने कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार के पर्यावरण संरक्षण के कार्यो से युवाओं को प्रेरणा मिलती है।

एक पौधा अपने माँ-बाप के लिए लगाने की युवाओं को शपथ दिलाई

इन्होंने देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में हर्बल बॉटनिकल गार्डन का निर्माण करके पुरातन आयुर्वेद से जनसाधारण को जोड़ने का बहुमूल्य कार्य किया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में पक्षी विहार स्थापित करके जीवजंतुओं का संरक्षण कर रहे हैं। डायरेक्टर संदीप कल्याणी ने कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार के कार्यो से युवाओं में पौधारोपण व हर्बल के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है, जिसके ध्यानार्थ कल्याणी एजुकेशन ग्रुप इन्हें ” ट्री मैन अवॉर्ड – 2023″ प्रदान करता है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज कल्याणी एजुकेशन संस्थान में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूक लिया और ” प्रत्येक साल एक पौधा अपने लिए व एक पौधा अपने माँ-बाप के लिए लगाने की युवाओं को शपथ दिलाई। प्रोफेसर दलजीत कुमार ट्री मैन अवॉर्ड-2023 के लिए कल्याणी एजुकेशन ग्रुप का आभार व्यक्त किया।