Greenland Cricket Club उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब को दिया 1 लाख रुपए का चैक

0
552
Greenland Cricket Club

राज चौधरी, पठानकोट

Greenland Cricket Club उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने जिला पठानकोट में युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब को एक लाख रूपये का चैक दिया। (Greenland Cricket Club) जानकारी देते हुए आजीवन प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों आयोजित 43वें एक्समॉस क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए उद्योगपति स्वर्ण सलारिया पहुंचे थे, जिन्होंने जिले में क्लब द्वारा खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए किये जा रहे प्रयासो की प्रशंसा करते हुए क्लब को सहायता देने का वायदा किया था।

स्वर्ण सलारिया ने अपना वायदा निभाते हुए आज यह चैक वाइट मैडिकल कालेज में क्लब के आजीवन अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता तथा प्रवक्ता जतिन्द्र जीतू को सौंपा। (Greenland Cricket Club) अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता ने स्वर्ण सलारिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि मौजुदा दौर में खेलो को बढ़ावा दिया जाना बेहद आवश्यक है। खासकर जिला पठानकोट में। ग्रीनलैंड क्लब इस ओर विशेष रूप से प्रयासरत्त है। सलारिया की ओर से दी गई सहायता से वह और ज्यादा बढ़कर खेल गतिविधियां सम्पन्न करवा पाएंगे।

Also Read : Share Market Update Today शेयर बाजार धड़ाम! खुलते ही 811 पॉइंट लुढ़का

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook