Share Market Update : शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

0
75
Share Market Update : शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल
Share Market Update : शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

मंगलवार को सेंसेक्स 1131 व निफ्टी 325 से ज्यादा अंक चढ़ा

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछला सप्ताह लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन में ही भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती हासिल की है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह से ही बाजार में मजबूती दिखाई दी। पूरा दिन शेयर बाजार में खूब खरीदारी रही और सभी तरफ रौनक छाई रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के कारण मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 900 अंक से अधिक उछलकर 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 901.43 अंक उछलकर 75,071.38 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 265.9 अंक बढ़कर 22,774.65 अंक पर पर कारोबार करता दिखा। दिन के अंत में सेंसेक्स कल के मुकाबले 1131.31 अंक तेजी के साथ 75,301.26 अंक के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 325.55 अंक की मजबूती के साथ 22,384.30 अंक पर बंद हुआ।

ये शेयर लाभ में रहे

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर सर्वाधिक लाभ में रहे।

पिछले सप्ताह बाजार पर भारी रही थी बिकवाली

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह न केवल भारतीय शेयर बाजार बल्कि विश्व के सभी प्रमुख बाजार गिरावट में रहे। सभी बाजारों में बिकवाली हावी रही। शेयर बाजारों में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा टैरिफ नीति में परिवर्तन था। जिससे निवेशकों में अफरातफरी का माहौल रहा और शेयर बाजारों में गिरावट हावी रही।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे दोनों कीमती धातुओं के दाम

ये भी पढ़ें : Indusind Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों ने की मजबूत वापसी