Green Voting Election: लोकतंत्र की मजबूती को वोट दे, पर्यावरण सुरक्षा को पेड़ लगाएं: आईएएस डा हीरा लाल

0
101
खटकड़ कलां में ग्रीन इलेक्शन संबंधी विचार पेश करते हुए आईएएस अधिकारी हीरा लाल
खटकड़ कलां में ग्रीन इलेक्शन संबंधी विचार पेश करते हुए आईएएस अधिकारी हीरा लाल
  • बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में वोट के साथ पेड़ लगाने की मुहिम के लिए जनता से मांगा समर्थन, बूटे बांटे
  • बलिदानी भगत सिंह के पैतृक घर में लगाया पेड़

Aaj Samaj (आज समाज),Green Voting Election,प्रो.जगदीश, नवांशहर:भारत के चुनाव अयोग के तरफ से लोक सभा सीट श्री आनंदपुर साहब के लिए लगाए गए जनरल चुनाव अब्जर्वर आईएएस डा हीरा लाल ने बढ़ते तापमान के चलते चुनाव प्रकिरिया को ग्रीन वोटिंग इलेक्शन 24 में बदलने का प्रयास किया l उन्होंने चार जिले एसबीएस नगर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली के लगभग 19 लाख वोटरों को स्लोगन दिया कि लोकतंत्र की मजबूती को वोट दो,पर्यवर्ण की सुरक्षा को पेड़ लगाएं l

इस मुहिम की शुरुआत एसबीएस नगर के गांव खटकड़ कला में बलिदानी भगत सिंह के घर में पेड़ लगा कर की l उन्होंने कहा कि वोट डालने के बाद हर वोटर को पेड़ मिलेगा जो।अपने घर के आस पास लगाए l आने वाले समय मे पंजाब अक्सीजन के साथ हरियाली में भरा मिलेगा l इस मौके पर दिल्ली के करोड़ी मल्ल कालेज से प्रो रूपिंदर ओबराय ने हीरा लाल आईएएस की सोच पर डॉकोमेंट्री बनाने की बात की। अमरदीप सिंह शेरगिल मेमोरियल कलेज मुकंदपुर के प्रिंसीपल प्रो शमशाद अलि ने अपने स्टूडेंट के साथ वोट के लिए जागरुकता बढ़ाने की सोच रखने के लिए कविता, गजल सुना कर लोकतंत्र की। मजबूती का।

संकलप कराया इस मौके डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा, जी ए टू डीसी, एसडीएम डा अक्षिता गुप्ता, एसडीएम बंगा पीसीएस विक्रमजीत सिंह पंथे, गुड गवर्नेस अक्षता, बंगा के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, बीडीपीआ स्टॉफ उपस्थिति रहा l गांव खटकड़ कला की पंचायत सरपंच जसवीर कौर सतनाम सिंह ,हरप्रीत,के अलावा बंगा के एसएनसी , कलेज के बच्चों को भांगड़ा, गिद्ध, नुकड्ड नाटक के लिए बूटे दे कर सम्मन किया l

इस मौके टी एस भिंडर, प्रिंसीपल शमशाद अलि, समेत बंगा/नवांशहर के आधिकारी जन तथा खटकड कलां गांव के पंचायत मेंबर के साथ लोग हाजार थे l भगत सिंह वेलफेयर एसोसिएशन ने आईएएस अधिकारी हीरा लाल समेत जिला प्रशासन को। सम्मानित किया l

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook