फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) संदीप पराशर : न कोई संस्था न कोई पुरस्कार की लालसा केवल पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए समाजसेवी कहे जाने वाले एक व्यक्ति ने टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पृथला विधानसभा में लगभग 11 हजार पौधें लगा चुके हैं जबकि इनका लक्ष्य एक लाख पौधें लगाने व लगवाने का है। जिस पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके इस कार्य को देखते हुए अब ग्रामीण लोग इनका ‘ग्रीन मैन’ के नाम से भी पुकारने लगे है। हम यहां बात कर रहे है सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह की। जो इसी विधानसभा के गांव ककंडी पुर के रने वाले हैं।
बताते चले कि अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह की धर्म पत्नी विनीता सिंह पर्यावरणए प्रेमी और अपनें घर पर ही लगभग 100 से अधिक अलग-अलग किस्तों के पौधें लगाकर नित्य उनकी सेवा में रहती है। उनका मानना है कि प्रकृति को बेहतर बनाने के लिए हम सभी को पेड-पौधों से बातचीत करनी चाहिए।
वहीं अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह बताते है कि पेड़़-पौधों की थोड़ी सी सेवा हमें बेहतर सुकुन देती है। इसलिए सभी को पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि पेड पौधे संजीव है। वहीं उन्होनें दावा किया कि पृथला विधानसभा में अब तक लोगों के 11 हजार पौधें लोगों के माध्यम से लगा चुके है इसमें कुछ पौधें वितरित किए है। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार उनका लक्ष्य लगभग एक लाख पौधें का है जो उनको ग्रामीणों को प्रकृति पे्रमी के माध्यम से पूरा करना है। इसके लिए अवकाश के अलावा अन्य फ्री समय में वे अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और लोगों को जागरूक करते हुए वृक्षारोपण करते व कराते हैं। इसके वे बुर्जुगों के साथ-साथ बच्चों और नवयुवक व युवतियों के साथ कार्य करते है।