Green Man Professor Daljit Kumar ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना में नैनो हर्बल गार्डन किया स्थापित 

0
136
Green Man Professor Daljit Kumar
  • स्कूल के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार और गांव के सरपंच प्रतिनिधि चरणसिंह राणा ने ग्रीन मैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Aaj Samaj (आज समाज),Green Man Professor Daljit Kumar, पानीपत : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना में नैनो – हर्बल गार्डन स्थापित करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य करने पर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार को ददलाना स्कूल के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार और गांव के सरपंच प्रतिनिधि चरणसिंह राणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अनेक प्रजातियों के औषधीय पौधे रोपित किए

मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना,पानीपत में प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्कूल में नैनो-हर्बल गार्डन बनाने का कार्य स्वेच्छा से और अपनी नेक कमाई से किया है। इस नैनो गार्डन में रामा, शामा, बद्री, कपूर, केदार सहित पांच प्रकार की तुलसी, अश्वगंधा, अजवायन, लेमनग्रास, अनार, पथरचट, गुलाब, इलाइची, दमाबेल, एलोवेरा, सदाबहार, इन्सुलिन, कढ़ीपत्ता, गुलाब, अर्जुन, बहेड़ा, मरुआ, सहजन, अमरूद सहित अनेक प्रजातियों के औषधीय पौधे रोपित किए हैं।

गांव के लिए सम्मान की बात

सरपंच प्रतिनिधि चरणजीत सिंह राणा ने कहा कि पानीपत जिले स्कूलों सबसे पहला नैनो- हर्बल गार्डन हमारे ददलाना गांव के स्कूल में प्रोफेसर दलजीत कुमार व स्कूल के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार द्वारा बनाना गांव के लिए सम्मान की बात है। आज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अध्यापक सतीश कुमार और सरपंच प्रतिनिधि चरणसिंह राणा द्वारा प्रोफेसर दलजीत कुमार को विद्यालय में नैनो-हर्बल गार्डन स्थापित करने पर प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर दलजीत कुमार ने सभी मेहमानों को केदार तुलसी के औषधीय गुणों से युक्त पौधे वितरित किए।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इस मान सम्मान के लिए मुख्य अध्यापक सतीश कुमार व सरपंच पति चरण सिंह राणा सहित समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि चरणजीत राणा, भगवानदास राणा रिटायर्ड मुख्य अध्यापक, प्रोफेसर देवी सिंह सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।