Green Man Professor Daljeet Kumar Honored : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य करने पर ग्रीन मैन प्रो दलजीत कुमार को सम्मानित किया

0
263
Green Man Professor Daljeet Kumar Honored
Aaj Samaj (आज समाज),Green Man Professor Daljeet Kumar Honored,पानीपत : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान शाखा एल्डिको में नैनो – हर्बल गार्डन स्थापित करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य करने पर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार को एल्डिको केंद्र प्रमुख बी.के सुनीता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीके सुनीता ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान केंद्र एल्डिको पानीपत में प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्वेच्छा से यहां नैनो-हर्बल गार्डन बनाने का कार्य स्वेच्छा से करीब पांच माह पहले शुरू किया था। उनके प्रयास से केंद्र में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे यहां लगाकर इनके रखरखाव में समय- समय महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया

उनके द्वारा केंद्र पर बने हर्बल नैनो गार्डन में रामा, शामा, बद्री, कपूर, स्टीविया, जंगली, केदार सहित छः प्रकार की तुलसी, अश्वगंधा, अजवायन, लेमनग्रास, अनार, केला, पथरचट, गुलाब, इलाइची, दमाबेल, एलोवेरा, सदाबहार, इन्सुलिन, कड़ीपत्ता, मल्टी स्पाइसी प्लांट, अर्जुन, बहेड़ा जैसी प्रजाति के औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए हैं। एल्डिको केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो दलजीत को पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बी.के सुनीता के सहयोग से परिवार सहित नैनो हर्बल गार्डन में पांच पौधे रोपित किए और 30 से अधिक जिज्ञासुओं को बद्री तुलसी के औषधीय गुणों से युक्त पौधे वितरित किए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इस मान सम्मान के लिए बी.के सुनीता का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बी.के पालाराम, शकुंतला, कमलेश, गुणवती, सुदेश, जैसमीन कौर, सीमा, सुरेश, शैली, कविता, रविता सहित अनेक जिज्ञासु मौजूद रहे।