Aaj Samaj (आज समाज),Green Man Assistant Professor Daljeet Kumar, पानीपत : पानीपत के ग्रीन मैन के नाम से प्रसिद्ध देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपने पैतृक गांव बैंसी में “हर घर हर्बल -100 घर हर्बल नैनो गार्डन-2024” के अंतर्गत भारतीय सेना के पूर्व इंस्पेक्टर भीमसिंह फौजी को 12 हर्बल पौधे भेंट करके घर में नैनो हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि 20 फरवरी, 2024 को करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के हाथों हर घर हर्बल- 100 घर नैनो हर्बल गार्डन मुहीम का शुभारंभ करवाया गया।
हर घर हर्बल अभियान कि इसी कड़ी में सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत टीनू, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के प्रिंसिपल डॉ जगदीश गुप्ता, एस. डी.एम पानीपत मनदीप सिंह, डॉ मुकेश अग्रवाल रेडक्रॉस चंडीगढ़, गौरव रामकरन सचिव रेडक्रॉस पानीपत, विनोद छौक्कर रेडक्रॉस, अजय बोहत पी.आर. गीता विश्वविद्यालय नौल्था एसोसिएट प्रोफेसर डॉ धर्मबीर सिंह इतिहास विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, दिनेश सिंह राणा निदेशक रेडक्रॉस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को घर में नैनो हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए औषधीय पौधे भेंट किए गए, वहीं 12वें ” हर घर नैनो-हर्बल गार्डन” के तहत भीमसिंह फौजी को एडवोकेट नरेंद्र कुमार के सहयोग से कपूर, केदार, बद्री, स्टीविया, रामा, शामा सहित छः प्रकार की तुलसी, दो प्रकार की इंसुलिन, इलायची, रोजमैरी, अश्वगंधा, सुख शांति आदि के 12 पौधे भेंट में दिए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़कर प्राचीन भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति व दादी-नानी के घरेलू नुस्खों से जोड़ना है। फौजी भीमसिंह ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे रोपित करके मानवता की सेवा करनी चाहिए।