गौशालाओं के पशुओं के चारे की कमी को दूर करने के लिए की हरा चारा स्कीम की शुरुआत : डा. आदित्य प्रताप डबास

0
425
Green Fodder Scheme
Green Fodder Scheme

प्रवीण वालिया, Karnal News: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गौशालाओं के पशुओं के चारे की कमी को दूर करने के लिए हरा चारा स्कीम वर्ष 2022-23 की शुरुआत की गई है।

ये भी पढ़ें : मनोहर के नेतृत्व में बदल रहा है हरियाणा : सुभाष चन्द्र

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत

इस योजना के तहत पंजीकृत गौशाला जिस किसान से हरा चारा प्राप्त करेगी उस किसान की जमीन, फसल (हरा चारा) व संबंधित गौशाला 31 मई 2022 तक उक्त किसान का विवरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत कर सकती है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत गौशाला अधिक जानकारी के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट से संपर्क करें। योजना के तहत एक किसान को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक खाते में दिया जाएगा और एक किसान अधिकतम 10 एकड़ का लाभ ले सकता है जोकि एक लाख रुपये प्रति किसान है। उप निदेशक ने बताया कि पंजीकृत गौशालाएं है जिनके पास 100 पशुओं से कम पशु है वह 10 पशु प्रति एकड़ की दर से चारा चयनित किसान से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

किसान को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी जारी की जाएगी

चारे का मूल्य संबंधित गौशाला एवं चयनित किसान द्वारा आपसी सहमति से अनुबंध पत्र प्रारूप से निर्धारित किया जाएगा व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अनुबंध पत्र पंजीकरण के 15 दिन बाद डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित गौशाला चयनित किसान की पूरी जानकारी 30 जून तक संबंधित उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करवाएगी व संबंधित गौशाला द्वारा चारे की मात्रा एवं कीमत स्थापित की जाएगी। उसके बाद भौतिक सत्यापन उपरांत संबंधित उप कृषि निदेशक की सिफारिश अनुसार किसान को डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी जारी की जाएगी। संबंधित गौशाला चारा प्राप्त होने के बाद जानकारी ऑनलाइन मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अंकित करेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं।  Green Fodder Scheme

ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती को लेकर लोगों में उत्साह : योगेंद्र राणा