- जीवन से प्यार रखते है तो पेड़-पौधों के प्रति लगाव जरूरी – कर्मवीर राव
- ग्रीन डे कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हरी सब्जी, फल एवं पेड़-पौधों की दी जानकारी
Aaj Samaj (आज समाज), Green Day Programme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में सोमवार को ग्रीन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, भाषण, कविताएं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी तथा विद्यार्थी घर से हरी सब्जी, फल एवं पेड़-पौधे लेकर आएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई।
इस बारें में जानकारी देते प्री-प्राइमरी हेड संतोष यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ में ग्रीन डे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा इस कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी से प्रथम कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि ग्रीन डे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी हरे रंग का वस्त्र पहनकर स्कूल मे पहुंचे तथा पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अपने जीवन से प्यार करते है तो पेड़-पौधों के प्रति लगाव रखना अनिवार्य है। पेड़-पौधें हैं तो जीवन है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया तो जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकों सरंक्षित करें।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ग्रीन डे कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हरी सब्जी, फल एवं पेड़-पौधों की जानकारी दी गई तथा इनसे होने वाले लाभों के प्रति बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों का लाभ हमें मिल रहा है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है एवं पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेवारी है। इस मौके पर प्री-प्राइमरी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Free Health Checkup : ताजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
यह भी पढ़ें : Election of the new executive of the association : सरकारी और अर्ध सरकारी चालकों ने उठाई सरकार से पक्का करने की मांग
Connect With Us: Twitter Facebook