Green City Drive : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने शुरू की ग्रीन सिटी ड्राइव 

0
259
Green City Drive
Green City Drive
Aaj Samaj (आज समाज),Green City Drive,पानीपत: इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने ग्रीन सिटी ड्राइव (प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ उगाए) शुरू किया है। सदस्याओं की पूरी कोशिश है कि हमारे शहर का हर नागरिक हर साल कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाए। इसके लिए वे सेमिनार के ज़रिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने हुडा के आसपास 30 नीम के पौधे बांटे। नीम के पौधे ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत हैं और प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते हैं। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर, क्लब अध्यक्ष नीतू  छाबड़ा, आईएसओ मंजरी गोयल, कोषाध्यक्ष रूपाली चोपड़ा, सदस्य मोनिका भठला, मोनिका बेदी, सांझी सागर, माधवी वर्मा, सुनीता गुलाटी और ज्योति रहेजा ने मिलकर सब को पौधे बांटे। प्रधान नीतू छाबड़ा ने कहा कि अभी तो पहली जुलाई से इनरव्हील का कार्यकाल आरंभ हुआ है। पौधे वितरण की जानकारी क्लब संपादिका स्वाति गोयल द्वारा दी गई।