मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में एक बर्तन व्यापारी की हत्या कर दी गई। व्यापारी को पहले खेत में बुलाया गया और फिर उसे गोली मार कर उसकी हत्या की गई। कलोंदा गांव के बॉर्डर पर इस व्यापारी का शव मिला। बर्तन व्यापारी को कल शाम को लगभग चार बजे किसी का फोन आया जिसके बाद वह घर से बाहर गया। कयास लगाया जा रहा है कि पहले उसे घर से बाहर खेतों की ओर बुलाया गया। व्यापारी घर से बाहर जाने के बाद घर नहीं लौटा। शाम को जब फोन आया तो उसे खेत में आने के लिए किसी ने कहा और जब व्यापारी वहां पहुंचा तो हमलावरों ने उसेगोली मार दी। घर से बाहर जाने के बाद अगले दिन सुबह में व्यापारी का शव खेत में पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी में जुटी है। यह मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र का है। इसमें पुलिस आपसी रंजिश या अन्य कई एंग्ल सेजांच कर रही है। हत्या की वजह जाननेके लिए पुलिस जानकारी जुटा रही है।