Great revolutionary Batukeshwar Dutt की जयंती पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई

0
137
Great revolutionary Batukeshwar Dutt
Aaj Samaj (आज समाज),Great revolutionary Batukeshwar Dutt, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान रहे समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा बाल दिवस पर जिन छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। उन्हें भी विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप कादियान ने बटुकेश्वर दत्त के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पर्यावरण इतना खराब हो गया है कि सांस लेने के लिए भी शुद्ध वायु उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित 30 शहरों में भारत के 22 शहर शामिल है। हम अपनी और अपने बच्चों की सेहत और कल्याण के प्रति इतने लापरवाह हो गए हैं कि हम पर्यावरण को बचाने के प्रयास नहीं कर रहे हैं इसलिए सरकार के साथ-साथ लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका अदा करनी चाहिए।