Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन

0
82
Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन
Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन

Amity Indian National Football Club | डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली। एमिटी इंडियन नेशनल फुटबॉल क्लब की टीम ने यहां चल रही दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ए डिवीजन के सुपर सिक्स मुकाबले में जीत हासिल करके पूरे अंक अर्जित कर लिये।

यहां खेलते हुए एमिटी इंडियन नेशनल फुटबॉल क्लब की टीम ने विरूद्ध में खेल रही नोएडा सिटी फुटबॉल क्लब की टीम को 2-1 के अंतर से पराजित करके यह जीत बनाई। इस जीत के साथ ही एमिटी इंडियन नेशनल फुटबॉल क्लब की टीम की इस चैंपियनशिप को जीतने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं। Amity Indian National Football Club

एमिटी इंडियन नेशनल फुटबॉल क्लब की इस जीत में विनय का बेहतरीन दो गोल का सफल प्रदर्शन रहा। पराजित नोएडा सिटी की तरफ से किया गया गोल कर्मण्य ने किया। एमिटी की जीत का आकर्षण विनय द्वारा क्रमश 48 और 53 मिनट में किये। पांच मिनट में दो गोल करने के बाद यदि यह प्रदर्शन बरकरार रखा जाता तो जीत का अंतर बढ़ सकता था। Amity Indian National Football Club

इसके विपरीत विजेता टीम रक्षात्मक खेलने के लिए वह मजबूर हो गई।गोल उतारने के लिए जूझ रही नोएडा सिटी की टीम को कामयाबी मिली। उसके खिलाडी कर्मन्य बंसल ने एक गोल करने में सफलता पाई। नोएडा सिटी ने खेल पर पकड़ तो बनाई लेकिन लगातार आसान मौकों को नहीं भुनापाने के कारण हार स्वीकार करनी पडी।

नॉर्दन यूनाइटेड ने एम 2 एम को 1-0 से हराया

दिन के दूसरे मैच में नॉर्दन यूनाइटेड ने हेमंत ठाकुर के पेनल्टी गोल से एम 2 एम को 1-0 से हराकर जीत अपने खाते में दर्ज कर ली। नॉर्दन यूनाइटेड और एम 2 एम के बीच खेला गया मैच मौके गंवाने वाला साबित हुआ।

विजेता टीम ने दूसरी जीत के साथ सुपर लीग में खेलने के लिए अपनी स्थिति मजबूत की है। अभी एक दिन का खेल बाकी है , जिसमें कोई बड़ी उठा पटक समीकरण बदल भी सकते हैं। लेकिन एमिटी दस अंक लेकर खिताब के एकदम करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi प्रतिपक्ष का नेता बनते ही दिखे नेताओं वाले लुक में

यह भी पढ़ें: UP NEWS : योगी सरकार खेती के लिए देगी और अधिक बिजली

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जुटे अधिकारी