Shri Mata Vaishno Devi :बड़ी खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के भक्तों को 6 साल तक मुफ्त होगी ये सेवा

0
200
Shri Mata Vaishno Devi :बड़ी खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के भक्तों को 6 साल तक मुफ्त होगी ये सेवा
Shri Mata Vaishno Devi :बड़ी खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के भक्तों को 6 साल तक मुफ्त होगी ये सेवा

Shri Mata Vaishno Devi,नई दिल्ली: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों को अगले 6 साल तक प्रत्येक वीरवार को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा को एक करोड़ एक लाख रुपए की धनराशि दान में दी है.

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आयोजित करवाएगा 325 लंगर

कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को डॉक्टर शर्मा ने एक करोड़ एक लाख रुपए का पंजाब नेशनल बैंक का ड्राफ्ट भेंट में दिया. उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 18 जुलाई 2024 से 3 अक्टूबर 2030 तक आने वाले हर एक वीरवार को माता के भक्तों को भोजन प्रदान करने के लिए 31,000 रुपए प्रति लंगर की धनराशि दी. उपरोक्त अवधि के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 325 लंगर आयोजित करवाएगा.

ऊना जिले से सम्बन्ध रखते हैं डॉ. शर्मा

ऊना जिले के बढेड़ा राजपूतां से संबंध रखने वाले 61 वर्ष डॉक्टर महेंद्र शर्मा विज्ञान में स्नातक, एम.बी.ए और डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण कर चुके हैं. ये एक प्रसिद्ध समाजसेवी है. जनसेवा उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में शामिल रही है. उनके पिता स्वर्गीय पंडित अमरनाथ शर्मा भी खुलकर दान देते थे.

उन्होंने गरीब कन्याओं की शादी करवाना, मंदिर व विद्यालय निर्माण, प्याऊ और भंडारे आयोजित करवाना जैसे कार्य करवाकर स्थानीय लोगों के दिलों में जगह बनाई. बता दें कि डॉक्टर शर्मा नई दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर के नवीकरण व पुनरोद्धार समिति के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसके अलावा वह हरि यमुना समिति के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं.

इनकी कंपनी करवा रही अनेकों काम

देश के प्रमुख समाजसेवियों, उद्योगपतियों की लिस्ट में इनका नाम हमेशा शामिल रहता है. वह अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर समाज के दबे कुचले मजदूर तबके के उत्थान के लिए कार्य करते रहे हैं. देश भर के कई इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, होटल, फूड प्रोसेसिंग व रियल एस्टेट की अनेक परियोजना के निर्माण का काम उनकी कंपनी कर रही है.

जरूरतमंदों की मदद करना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर जरूरतमंद की मदद करें. यह उनकी प्राथमिकताओं में हमेशा शामिल रहा है. ऊना उनकी जन्म भूमि है और हिमाचल देवभूमि के संस्कारों ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है. उनके पिता पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा दी गई प्रेरणा उन्हें हमेशा सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को प्रेरित करती है.