नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपने बल्लेबाजी के साथ ही फीलडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस बार कैनबरा में आॅस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच के दौरान शानदार कैच पकड़ा। इस मैच में वॉर्नर ने एक शानदार डायरेक्ट हिट किया और विकेट झटका। इस डायरेक्ट हिट की चर्चा बहुत हो रही है। इस मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 50 और इफ्तिखार अहमद के 34 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 62 रन की बदौलत छह विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आॅस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्मिथ ने मात्र 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। पाकिस्तानी पारी के 16वें ओवर में एश्टन एगर गेंदबाजी कर रहे थे। बाबर ने मिड विकेट की तरफ एगर की बॉल को हिट किया। उन्होंने पहला रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद बाबर ने दूसरा रन चुराने की कोशिश की। इस कोशिश में जब बाबर स्ट्राइकर एंड की तरफ भाग रहे थे, तब डेविड वॉर्नर 30 यार्ड के सर्कल के बाहर से विकेटों की तरफ थ्रो किया। रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि बाबर का बल्ला वक्त पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाया। वॉर्नर के हिट ने बाबार आजम की पारी को 50 पर ही खत्म हो गई।