Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

0
84
Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ
Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

(Laptops and Desktops Discount) अगर आप भी एक बेहतरीन लेपटॉप की तराश में है और एक अच्छा लेपटॉप कम कीमत में लेने की सोच रहे है तो यह सेल आपके लिए खास हो सकती है , क्योकि अमेज़न की इस सेल में आपको लेपटॉप्स पर करीब 6000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।

इस सेल में कंप्यूटर आपको 25,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है, इसके ASUS Days सेल में आपको बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें की यह सेल 17 मार्च तक है।

बैंक ऑफर्स

इस सेल में आप बैंक ऑफर्स का प्रयोग करके करीब 1500 रुपये बचा सकते है इसमें ये बैंक शामिल है – IDFC फर्स्ट बैंक, YES बैंक और BOB क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन, फेडरल बैंक अदि। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, UCO बैंक डेबिट कार्ड से करीब 150 रुपये का डिस्काउंट।

ASUS Vivobook 15

Vivobook 15 में प्रोसेसर 12वीं पीढ़ी का Intel Core i3-1215U है। 15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन लैपटॉप में है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें 512 GB स्टोरेज और 8 GB RAM है। Windows 11 है। 1.7 किलोग्राम लैपटॉप का वजन है। बैटरी 42WHr की है। कूल सिल्वर रंग है।

ASUS Chromebook

इस क्रोम बुक में मीडियाटेक कोम्पैनियो 520, एक ऑक्टाकोर सीपीयू, ASUS Chromebook CM14 में मिलता है। इसमें 14 इंच का FHD डिस्प्ले और 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM अच्छा एक्सपीरियंस देती हैं। Chrome OS पर यह चलता है। खरीदने के लिए ग्रे रंग उपलब्ध है। 1.45 किलोग्राम लैपटॉप का वजन है।

सेल के दौरान अन्य लेपटॉप्स की बात करें तो ASUS TUF Gaming A15 की कीमत 63,990 रुपये है। और ASUS AiO M3: 56,990 रुपये में मिल रहा है और ASUS A3402 43,990 रुपये में आप खरीद सकते है इसके अलावा Amazon ASUS Days सेल के लिए एक्सेसरीज पर 1,349 रुपये तक की डील है बैकपैक ASUS BP1504 सिर्फ 990 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : खाद्य एवं पूर्ति विभाग कार्यालय में मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस