Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : ब्राह्मणों को दोहलीदार जमीन का मालिकाना हक देने पर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आभार प्रकट किया, क्योंकि जो सरकार ने ब्राह्मणों की जमीन का मालिकाना हक दिया है। उसको ब्राह्मण समाज सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश कौशिक एडवोकेट, सचिव डीके पंडित एडवोकेट, एडवोकेट राजेश गौतम राजाखेड़ी एवं रमेश शर्मा मेंबर ब्लॉक समिति, विक्रम शर्मा, वेदपाल शर्मा, रामपाल शर्मा, सचिन शर्मा, मेंबर पंचायत सुमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी में आर्थिक कर के आरक्षण लागू किया जाना चाहिए।