इशिका ठाकुर, करनाल:
- घरौंडा में महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग पर उग आई घास
- ध्यान देने वाला कोई नहीं
- नगरपालिका ने लाखों खर्च करके करवाई थी पेंटिंग।
घरौंडा में ओवरब्रिज की दीवारों पर बनी महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग आज खुद को अपमानित महसूस कर रही है। प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण ब्रिज वॉल पर घास उग चुका है। जो किसी के चेहरे तो किसी के पेट से बाहर निकली हुई है। दूसरा पेंटिंग के ऊपर पोस्टर चिपकाने वालों ने सौंदर्यकरण को ग्रहण लगाकर रख दिया है।
नगरपालिका रखरखाव की जिम्मेदारी नहीं उठती
शहरवासी पवन कुमार, रोहताश, सुशील, राहुल व अन्य का कहना है कि नगरपालिका ने लाखों रुपए खर्च करके ओवरब्रिज की दीवारों को पेंटिंग से पोत दिया, लेकिन रख-रखाव हाइवे अथोरिटी के भरोसे छोड़ दिया गया है। नगरपालिका अधिकारियों की माने तो ओवरब्रिज की दीवारों से घास हटाने का काम हाइवे अथोरिटी का है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि नगरपालिका लाखों रुपए पेंटिंग पर तो खर्च कर सकती है लेकिन रख-रखाव की जिम्मेदारी से भागती नजर आती है और ना ही हाईवे अथोरिटी ओवरब्रिज की दीवारों पर ध्यान देती है। आलम यह है कि घास ने शहर के सौंदर्यीकरण को एक बड़ा धब्बा लगा कर रख दिया है।
पोस्टर चिपकाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा
वहीं नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि ओवरब्रिज की दीवारों की साफ सफाई का कार्य हाइवे अथोरिटी का है। पिछले साल भी हाइवे वालों ने घास कटवाई थी और इस बार भी हाइवे अथोरिटी को सूचित कर दिया गया है। ओवरब्रिज की दीवारों पर पेंटिंग का ध्यान रखा जाता है। साथ ही पेंटिंग को खराब करने वाले व पोस्टर चिपकाने और चिपकवाने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगें और कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।