Delhi Pollution News : राजधानी में जल्द लागू हो सकते हैं ग्रेप-4 के नियम

0
196
Delhi Pollution News : राजधानी में जल्द लागू हो सकते हैं ग्रेप-4 के नियम
Delhi Pollution News : राजधानी में जल्द लागू हो सकते हैं ग्रेप-4 के नियम

सरकार के सभी प्रयास के बावजूद भी नहीं थम रहा प्रदूषण

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कर चुके हैं कृत्रिम बारिश की अपील

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब स्थिति में जा रहा है। हालात इतने ज्यादा बिगड़ रहे हैं कि बात लोगो के सांसों तक आ पहुंची है। अस्पतालों में सांस के मरीजों की लाइनें लबीं होती जा रही हैं और बच्चे भी सर्दी खांसी से बेहाल हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कृत्रिम बारिश करवाने की अपील केंद्र सरकार से कर चुके हैं लेकिन केंद्र ने अभी तक अपनी सहमति इस विषय पर नहीं दी है। इसी बीच पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए थे। बावजूद इसके हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर को छू रही है। इसी बीच संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी में ग्रेप-4 के तहत प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे।

बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर बैन

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक बिगड़ती वायु गुणवत्ता का मुकाबला करना है। उल्लंघनकतार्ओं को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और उन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें दिल्ली में बीएस-3 के दो लाख पेट्रोल वाहन व बीएस-4 के तहत 3 लाख से अधिक डीजल वाहन पंजीकृत हैं।

विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर दिल्ली

वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर रहा। पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले स्थान पर है। वैसे तो पूरी दिल्ली में ही प्रदूषण बहुत ज्यादा है लेकिन कुछ ऐसे स्थान है जहां पर यह बहुत ज्यादा हो चुका है। जिसके चलते लोगों का जीवन संकट में आ गया है। शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार पर एक्यूआई 444, अलीपुर 407, द्वारका 444, नजफगढ़ 402, पंजाबी बाग 443, शादीपुर 438, नोएडा 302, अशोर विहार 441, जहांगीरपुरी 460 और इंडिया गेट 416 रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सात बजे पालम इलाके में दृश्यता 500 और सफदरजंग में 400 मीटर रही।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : हम स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाए : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : बदतर हो रहे दिल्ली के हालात : देवेंद्र यादव