Jind News: जींद में हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां

0
136
Jind News: जींद में हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां
Jind News: जींद में हटी ग्रैप-4 की पाबंदियां

प्रदूषण के स्तर में कमी आने के बाद हटाई गई पाबंदियां
Jind News (आज समाज) जींद: पिछले कई दिन से मौसम में लगातार हो रहे सुधार के कारण जींद का एक्यूआई 200 से 250 के बीच बना हुआ है। प्रदेश में चल रही हवाओं के कारण भी एक्यूआई में सुधार आया है। जिस कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। प्रदूषण के स्तर में कमी आने के बाद जींद से गै्रप-4 की पाबंदिया हटा ली गई है। नगर परिषद कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग ने बताया कि दीवाली के बाद से ही जिले में हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से ग्रैप-3 लागू किया गया था। इससे सड़कों का निर्माण कार्य बंद हो गया था। उसके बाद एक्यूआई 500 तक पहुंच गया।

जिसके चलते 17 नवंबर को ग्रैप-4 लागू किया गया था। पिछले कुछ दिनों में तेज हवा चलने की वजह से एनसीआर क्षेत्र में एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है। जिसके चलते ग्रैप-4 को हटाकर ग्रैप-2 लागू कर दिया गया। ग्रैप-2 में सभी तरह के निर्माण कार्य कर सकते हैं। लेकिन निर्माण साइट पर प्रदूषण फैलने से रोकने के प्रबंध करने होंगे। जींद शहर में सबसे ज्यादा नगर परिषद के विकास कार्य प्रभावित थे।

करोड़ों रुपए के विकार्स कार्य होंगे शुरू

50 से ज्यादा सड़कें, वेलकम गेट, पार्कों की मरम्मत सहित करोड़ों रुपए के विकास कार्य इनमें शामिल हैं। वहीं पिछले दो सप्ताह में भी नगर परिषद ने पांच करोड़ रुपए से ज्यादा के टेंडर लगाए हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि कुछ गलियों के निर्माण के लिए दोबारा से टेंडर लगाए गए हैं। ये कार्य करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के हैं। पहले जो टेंडर लगाए थे, वे एजेंसी नहीं आने व अन्य तकनीकी कारणों से सिरे नहीं चढ़ पाए थे।

ये भी पढ़ें : अगर आज केंद्र सरकार से बातचीत नहीं हुई तो कल दिल्ली कूच करेंगे किसान