प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा
Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में कोई सुधार न होने के चलते दिल्ली सरकार ने आज यानी सोमवार से ग्रैप-4 के नियम लागू करने के आदेश दे दिए हैं। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिन से दिल्ली में ग्रैप-3 के नियम लागू थे लेकिन इस सबके बावजूद हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 440 दर्ज किया गया। जिसके बाद ग्रैप-4 लागू करने का निर्णय लिया गया।
यह नियम आज से होंगे लागू
इससे जहां राजधानी में कई निर्माण कार्य आज से बंद हो जाएंगे। 6वीं से 11वीं तक की कक्षाएं आॅनलाइन लगेंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा पहले की तरह ही चलेगी। इसके साथ ही भारी वाहनों के आवागमन की पाबंदी है। हालांकि, जरूरी सामान वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर सरकारी और निजी आॅफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी।
पर्यावरण मंत्री कर चुके कृत्रिम बारिश की मांग
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहले ही केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश करवाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि यह कृत्रिम बारिश प्रदूषण कम करने में कितनी कारगर साबित होगी इस पर संशय के चलते केंद्र सरकार ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है। दूसरी तरफ प्रदूषण की एक मोटी परत दिल्ली के वायुमंडल में जम जाने के कारण राजधानी गैस चैंबर में तबदील हो चुकी है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस और भाजपा ने आप पर साधा निशाना
दूसरी तरफ कांग्रेस ने जहां आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रदूषण से निपटने में दोनों को असफल बताया है। वहीं भाजपा ने प्रदूषण का दोष दिल्ली सरकार पर मढ़ा है। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा आपस में लड़ रही हैं जबकि दिल्ली वासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दोनों पार्टियों को लोगों के स्वास्थ्य की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम