Punjab Crime News : तेजधार हथियार से ग्रंथी की हत्या, आरोपी फरार

0
201
Punjab Crime News : तेजधार हथियार से ग्रंथी की हत्या, आरोपी फरार
Punjab Crime News : तेजधार हथियार से ग्रंथी की हत्या, आरोपी फरार

अखंड पाठ साहिब से ड्यूटी देकर लौट रहा था ग्रंथी, रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : बाबा बकाला के कस्बा रइयां में गुरुद्वारे के ग्रंथी सिंह की हत्या का मामला सामने आया है। जिस सयम ग्रंथी सिंह की हत्या की गई उस समय वह श्री अखंड पाठ साहिब में अपनी ड्यूटी निभाकर रात करीब दो बजे वापस आ रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह भी बताया गया है कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है।

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

ब्यास थाने के प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ब्यास थाने के गांव मद्द निवासी दिलबाग सिंह के बेटे रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। जो बाबा बकाला गुरुद्वारा में पाठी सिंह की नौकरी करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। कथित आरोपी साहिब सिंह द्वारा किस मंशा से उक्त घटना को अंजाम दिया गया, इसकी जांच चल रही है।

उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार और कथित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। फॉरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक तथ्य जुटा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कथित आरोपी के खिलाफ ब्यास थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर