देसी कपास की बिजाई के लिए अनुदान पंजीकरण शुरू

0
339
Grant registration started for sowing of indigenous cotton

किसान 31 मई तक करें आवेदन

आज समाज डिजिटल,हिसार:
राज्य सरकार द्वारा देसी कपास की बिजाई करने वाले किसानों को 3 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण आरंभ कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि देसी कपास को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा। विभाग द्वारा अनुदान हेतु पंजीकरण शुरू किए गए हैं। अनुदान प्राप्त करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित की गई है। किसानों के खेत के सत्यापन उपरांत तीन हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणाडाटजीओवीडाटआइएन या फिर विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802117 पर संपर्क किया जा सकता है।

एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha

Also Read : करनाल की जरनैली कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियो में मिला हरप्रीत सिंह नाम के युवक का शव Dead Body Of Harpreet Singh

Also Read : मनोविज्ञान के ज्ञान में आत्मसंतुष्टि के साथ पाएं सुरक्षित भविष्य Application Process For Admission In Haryana Central University

Connect With Us : Twitter Facebook