नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के जैवरसायन विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. मुलाका मारूथी को मलेरिया परजीवियों द्वारा एक्सोसोम स्राव के आधार पर मलेरिया के इलाज पर शोध करने के लिए अनुदान स्वीकृत हुआ है। इस अनुदान के अंतर्गत जैवरसायन विज्ञान विभाग में एक उन्नत मलेरिया अनुसंधान प्रयोगशाला विकसित की जाएगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए युवा अन्वेषक डॉ. मुलाका मारुथी को बधाई दी।
35 लाख रुपये की अनुदान राशि
विश्वविद्यालय को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग-विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (डीएसटी-एसईआरबी) द्वारा इस शोध कार्य हेतु लगभग 35 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान व जैव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार मौर्य ने डॉ. मुलाका मारूथी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अवश्य ही वे इस शोध परियोजना के माध्यम से जन-हितैषी परिणाम अर्जित करेंगे।
ये भी पढ़ें :एंटी नारकोटीक सेल टीम को मिली बड़ी कामयाबी
ये भी पढ़ें :अभी तक कार्ड नहीं बनवाने वाले लाभार्थियों को फोन पर दें चिरायु कार्ड की सूचना – उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook