आरोपी ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, केस दर्ज
पानीपत स्थित रोड धर्मशला के नजदीक हुआ हादसा
Panipat Accident News (आज समाज) पानीपत: गत देर सांय बाइक पर सवार होकर दवा लेने जा रहे दादा-पोते को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण पोते की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से दादा घालय हो गया। जिसे ईलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। घटना हो अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव सिवाह के रहने वाले कृष्ण कुमार ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पांच अक्टूबर की शाम को करीब 6 बजे अपने पौते रूद्र को लेकर दवाई दिलवाने के लिए अंसल की ओर जा रहा था। जब वह जीटी रोड पर स्थित रोड धर्मशाला के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक हो टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से मैं और मेरा पौता रूद नीचे गिर गए। मेरे पोते रूद का सिर ट्रक के टायर से जा टकराया। जिस कारण रूद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है कृष्ण कुमार

जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 60 वर्षीय कृष्ण कुमार कादियान ने बताया कि वह काफी समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है की आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद