श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत

0
324
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। निर्बल को बल देना महालक्ष्मी की कृपा है। मां लक्ष्मी करुणामई है। यह विचार गुरु महाराज ने कहे। यात्रा के समापन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा पानीपत वासियों ने श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत अंतिम पड़ाव में किया। जयपुर से पधारे गुरु महाराज ने कहा कि कुलदेवी मां लक्ष्मी हमें यह सिखाती हैं कि अपने सहयोगी का सहयोग करें। दीपावली पर महाराजा अग्रसेन का पूजन भी मां लक्ष्मी के साथ-साथ करें, ताकि महालक्ष्मी तक आपकी पहुंच आसान हो जाएगी। हरियाणा में बहुत बड़े मंदिर का निर्माण पूरी देश के गौरव का विषय है।
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा का भव्य स्वागत
यात्रा का प्रारंभ पसंद रोड हरीश बंसल की दुकान बंसल बेल्ट एंड बेरिंग से हुआ। यहां से सैकड़ों की तादाद में युवा नाचते कूदते कोहली मंदिर मॉडल टाउन तक पहुंचे, जहां पर भजन संध्या का आयोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विकास गोयल, हरीश बंसल, राकेश बंसल, सुरेश गुप्ता, शिव कुमार मित्तल, संदीप जिंदल, अनिल गर्ग, वरुण सिंगला, मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, यीशु गोयल, सुरेंद्र बंसल, मनीष गोयल, विशाल गोयल, मुकेश गर्ग, सतपाल गोयल, अशोक सिंगला, सतवीर गोयल, नीरज अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, जोगिंदर कुंडू, मूर्ति गोयल, नीरज गोयल, सुनील तुली व राजीव तुली आदि मौजूद रहे।