गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का पानीपत पहुंचने पर भव्य स्वागत

0
461

-गांव में 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
जिले की धरा पर मंगलवार को गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा का बादशाह की तरह भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि गोल्ड मेडल विजेता का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच पानीपत के बॉर्डर में सुबह पहुंचा। उनके आगमन की खुशी में हल्दाना बॉर्डर से लेकर पानीपत सिटी तक सड़क के दूर-दूर तक ग्रामीणों की भीड़ नजर आई। गांव का एक एक व्यक्ति नीरज चोपड़ा की एक झलक पाने को काफी बेताब दिखा। इस दौरान समालखा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी गोल्डन ब्वॉय के स्वागत के लिए जीटी रोड पहुंची थी। वहीं नीरज ने इस दौरान कई लोगों के साथ हाथ मिलाया। वहीं यह भी बता दें कि गांव खंडरा में भी नीरज के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गर्इं। नीरज की जीत की खुशी में उनके गांव में पार्टी भी दी जा रही है जिसमें 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया है।