Bhagwat Katha Panipat : भागवत कथा में विशाल कलश यात्रा का भव्य स्वागत

0
108
Bhagwat Katha Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Bhagwat Katha Panipat , पानीपत : सिद्ध बाबा काशी गिरी मंदिर, सनौली रोड, में जन सेवा दल द्वारा पूज्य गोलोकवासी स्वामी विशुद्धानंद की प्रेरणा एवं स्वामी ब्रह्मस्वरूप नंद ने अपनी मनोरम वाणी से कृपा पूर्वक श्री भागवत कथा का पावन आयोजन किया गया। पीतांबर धारण कर महिलाओं ने भव्य कलश धारण कर ढोल बाजों के साथ सनौली रोड पर स्थित मंदिर की परिक्रमा की। मंगलाचरण करते हुए पूज्य स्वामी ने कहा कि मांगलिक कार्यों में कलश धारण किया जाता है। लक्ष्मी जी की प्राप्ति के लिए कलश पर श्रीफल रखते है। इससे श्री लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते है। भागवत से भक्ति ज्ञान और वैराग्य प्रकट होते हैं। भागवत कथा इंसान के सभी पाप, ताप और संताप को दूर करती है और साधक को शांति प्रदान करती है। मुक्ष्य यजमान द्वारा भागवत ग्रंथ पूजन किया गया। तत्पश्चात व्यास मंच पर पूज्य। स्वामी जी का फूल मालाओं से श्री कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा, जयप्रकाश, हरीश खुराना प्रधान काशीगिरि मंदिर, किशोर ग्रोवर, शामलाल, अशोक मिगलानी, कमल गुलाटी राजू कथूरिया अशोक अरोड़ा, नरेन कपूर, कपिल ग्रोवर, लेखराज जताना  सुभाष आर्य उपस्थित रहे। भागवत यज्ञ सप्ताह कथा 3 से 6:30 बजे तक रहेगी। पूर्णाहुति 8 अप्रैल को होगी।