Grand Welcome For Golden Boy Neeraj Chopra At Delhi Airport : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

0
221
Grand Welcome For Golden Boy Neeraj Chopra At Delhi Airport
Golden Boy Neeraj Chopra
Aaj Samaj (आज समाज),Three Day Painting Workshop Organized In IB PG College, पानीपत : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की खबर मीडिया में प्रसारित होने की सूचना मिलते ही नीरज चोपड़ा के पैतृक गांव खण्डरा में खुशी की लहर दौड़ गई, गांव कुछ महिलाएं नीरज चोपड़ा के घर पँहुची, कुछ ग्रामीण नीरज चोपड़ा के गांव आने का इंतजार करने लगे। सबसे पहले मिलने व जीत की बधाई देने के लिय्ये गांव कुछ लोग गांव के बस स्टॉप पर बनी दुकानों में बैठे रहे। गांव व आसपास के कुछ लोग नीरज चोपड़ा की बैठक मे बैठे इंतजार करते है। ज्यों ज्यों सूर्य अस्त होता गया, गांव के लोगो के चेहरे पर मायूसी झलकने लगी और मन मार कर अपने अपने काम मे व्यस्त हो गए। गाँव की गलियों व नुक्कड़ पर महिलाओं में नीरज चोपड़ा के आने की खुशी में तरह तरह की चर्चाएं चलती रही। विशेष कर महिलाओ में एक ही बात सुनने की मिल रही थी नीरज ने अपने गांव का नाम दुनिया मे रोशन कर दिया। शाम के समय सूचना मिली कि नीरज चोपड़ा दिल्ली में ही रहेंगे।