बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का गांव छिलरो में भव्य स्वागत

0
249
Grand reception for Electricity Minister Ranjit Singh Chautala in Chhilro village
Grand reception for Electricity Minister Ranjit Singh Chautala in Chhilro village
  • निजामपुर में भी खुलेगा बिजली विभाग का सब डिवीजन कार्यालय
  • बिजली मंत्री ने पुराने तार व कंडक्टर बदलने के दिए निर्देश

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आज नारनौल में जन परिवेदना की बैठक के बाद गांव छिलरो में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विक्रम पहलवान के घर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर निजामपुर में बिजली का सब डिवीजन कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर ही मौजूद बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजय रंगा को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहां पर फीजिबिलिटी देखकर सब डिवीजन स्तर का कार्यालय खोला जाए।

इसके साथ ही उन्होंने गांव में गलत स्थान पर लगाए गए बिजली के 20 पोल को हटवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छिलरो गांव में बिजली के सभी पुराने तार व कंडक्टर को बदला जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार निर्बाध गति से बिजली की सप्लाई रहनी चाहिए।

बिजली मंत्री का सरपंच विक्रम पहलवान व ग्रामीणों ने फुलमाला, गुलदस्ते व पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर उन्होंने नांगल चौधरी हलका के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत ही बेहतरीन जनप्रतिनिधि को चुना है।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने बिजली निगम में बड़ा सुधार किया है। बिजली चोरी रोककर ईमानदार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

इस अवसर पर नलवाटी किसान सघर्ष समिति के प्रधान महावीर चंदेला व ग्रामीणों द्वारा निजामपुर खंड के गांवो में भी नहरी पानी पहुंचाने की मांग रखी। इस संबंध में मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में हलका विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाया जाएगा।

इस अवसर पर नवीन मास्टर, विनोद चेयरमैन, धर्मवीर निजामपुरिया, पवेरा से सरपंच धर्मेन्द्र, श्रीराम, निजामपुर सरपंच सुरेन्द्र के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : धर्म पर राजनीति करने वाले लोग गऊओं की मौत पर चुप क्यों हैं

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook