खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सभी को जोडऩे के लिए भव्य राहगीरी कार्यक्रम 20 मई को

0
474
Grand Raahgiri Program

मनोज वर्मा, कैथल:

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी इस बार हरियाणा प्रदेश कर रहा है। खेलों के क्षेत्र में प्रदेश नम्बर वन पर है। इस आयोजन में अधिक से अधिक आम जन को जोडऩे के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स विषय पर हर जिले में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इस आयोजन से जुड़ सकें। अग्रवाल विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ले रहे थे।

खेलों से हरियाणा का जन मानस जुड़ा : डॉ. अमित

विडियो कान्फ्रेंस में खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे। डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि, खेलों से हरियाणा का जन मानस जुड़ा है। अधिक से अधिक भागीदारी के लिए राहगीरी का आयोजन किया जाए। राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यालय से विशेष टीम को भेजा जाएगा और खेलों के लिए बनाए गए शुभंकर भी जिला में भेजा जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, ताकि पूरे प्रदेश भर से व्यक्ति इस आयोजन के साथ जुड़ सके। खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने कहा कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का शुभारंभ 4 जून को पंचकूला में होगा और यह 13 जून तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 8500 खिलाड़ी भाग लेंगे और 25 प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। पंचकूला के साथ-साथ अम्बाला, शाहबाद, दिल्ली व चण्डीगढ़ में गेम आयोजित किए जाएंगे।

भव्य ढंग से होगा कार्यक्रम का आयोजन 

हर जिले में राहगीरी के माध्यम से लोगों को इसके साथ जोडऩे का काम किया जाए। राहगीरी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, लोगों से संवाद अधिक किया जाए। इसके साथ-साथ सैल्फी प्वाईंट भी बनाया जाए। हर जिले में साईकिल रैली, मैराथॉन भी आयोजित करवाई जाए। विडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने कहा कि, जिला कैथल में 20 मई को राहगीरी कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला के लोगों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 से जोडऩे के लिए भव्य ढंग से कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी जाएगी और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम राकेश संधु, डीएमसी कुलधीर सिंह, सीटीएम गुलजार अहमद, अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, डीआरओ चांदी राम, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook