Phalgun Mahotsav Will Be held At Chulkana Dham : आगामी 20 मार्च को चुलकाना धाम में होगा भव्य फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम
सांसद संजय भाटिया और डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने संयुक्त रूप से चुलकाना गांव से किया स्वच्छता और सफाई अभियान का शुभारंभ
एसडीएम समालखा अमित कुमार होंगे नोडल अधिकारी हर रोज लेंगे सफाई व्यवस्था का जायजा
Aaj Samaj (आज समाज),Phalgun Mahotsav Will Be held At Chulkana Dham ,पानीपत : करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने रविवार को पानीपत के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चुलकाना गांव से सफाई और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। सांसद संजय भाटिया ने उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुलकाना गांव में ऐतिहासिक बाबा श्याम का मंदिर इस बात का गवाह है कि यहां लाखों श्रद्धालु बाबा के चरणों में नतमस्तक होने आते हैं। इसी सेवा में सफाई और स्वच्छता भी आती है। सभी का नैतिक दायित्व है कि चुलकाना गांव को साफ सुथरा बनाया जाए और इसकी शुरुआत मंदिर परिसर से की गई है। आगामी 20 मार्च तक लगातार साफ सफाई व्यवस्था होगी।
20 मार्च को आयोजित मेले को लेकर अभी से ही सभी तैयारियां शुरू
उन्होंने कहा कि यह श्याम बाबा की ही कृपा है कि उन्होंने हम सबके मन में यह भाव डाला है कि हम इस चुलकाना धाम को साफ और स्वच्छ बनाएं, ताकि आने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों को उपेक्षित भाव से बाहर निकाल कर मिसाल कायम की है। इसी भावना के साथ हम सबको इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर मन के भाव के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को आयोजित मेले को लेकर अभी से ही सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा और इसके आने वाले रास्तों में भी 90 लाइट लगाने का प्रावधान किया जा रहा है। यही नहीं परिसर के इर्द-गिर्द के सभी रास्ते ठीक किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को पैदल आने में भी कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि चुलकाना मंदिर को पॉलिथीन फ्री करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए भी प्लास्टिक दाना बनाने के प्लांट लगाने पर विचार किया जाएगा। ताकि मंदिर परिसर की सारी पॉलीथिन इकट्ठी कर उसे प्लांट में लाई जाए और प्लास्टिक दाना बनाकर उसे उचित दर पर बाजार में बेचा जाए और उस कमाई को मंदिर पर ही खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास इसके लिए बजट उपलब्ध है बजट की कोई दिक्कत नहीं होगी।
सांसद और डीसी ने की मंदिर परिसर में सफाई
सांसद संजय भाटिया ने मंदिर परिसर में विभिन्न समाजसेवियों के साथ झाड़ू लगाकर सेवा की, यही नहीं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बाबा श्याम के मंदिर में लगी ग्रिल को अपने रुमाल से साफ कर अपनी सेवा दी। समालखा उपमंडल के एसडीएम अमित कुमार ने भी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और श्याम समालखा उपमंडल के एसडीएम अमित कुमार ने भी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और श्याम बाबा की समालखा उपमंडल के एसडीएम अमित कुमार ने भी मंदिर परिसर में सेवा भाव से झाड़ू लगाई। इस मौके पर भाजपा के जिला महासचिव कृष्ण छौक्कर, समाजसेवी रमेश माटा ,कृष्ण रेवड़ी, सुरेश काबरा, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र गर्ग, प्रमोद मित्तल, प्रीतम गुज्जर, सतीश छौक्कर सरपंच, रोशन छोकर प्रधान, अशोक नारंग, नरेश कौशिक, अनिल शर्मा, राजीव जैन, राजेश गुप्ता, महेश शर्मा, इत्यादि उपस्थित रहे।