• स्मारिका विमोचन के साथ होली उत्सव और नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित करना अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है – महंत विट्ठल गिरी महाराज
  • हम सब को घर में संस्कार देते हुए परिवार और समाज को बचाने का कार्य करना चाहिए – महंत श्री शक्ति नाथ जी

Aaj Samaj (आज समाज),Grand Lamp Festival Program,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:  दुनिया के इतिहास में 22 जनवरी 2024 को देश में सबसे बड़ा कार्यक्रम हुआ, जिसमें दुनिया भर के लोगों ने अपनी सहभागिता की। महेंद्रगढ़ का दीपोत्सव कार्यक्रम भी अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम था, जिसने एक इतिहास लिखने का काम किया। नगर की समस्त मातृशक्ति इसके लिए बधाई की पात्र हैं। यह बात शनिवार को शहर के राजा मैरिज पैलेस में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय आयोजित भव्य दीपक उत्सव कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन करते हुए बुचावास गौशाला के महंत विट्ठल गिरी महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को जगाने की आवश्यकता नहीं है। समाज की महिला और पुरुष धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे हैं। राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा ने समस्त समाज में समरसता का संदेश दिया है । इसके निमित्त महेंद्रगढ़ में जो कार्यक्रम हुआ उसकी स्मारिका बनाकर आयोजन समिति ने एक नई दिशा देने का कार्य किया है। स्मारिका विमोचन के साथ होली उत्सव और नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित करना अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ की महिला शक्ति किसी भी कार्य को करने में सक्षम है।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए महंत श्री शक्ति नाथ जी भूरा भवानी आश्रम सीसोठ ने समस्त महिलाओं से आह्वान किया कि आज भारत के बच्चों में संस्कार की कमी आ रही है ऐसे में माता का दायित्व बहुत अधिक बढ़ गया है बच्चे परिवार से दूर होते जा रहे हैं परिवार टूट रहे हैं हम सब को घर में संस्कार देते हुए परिवार और समाज को बचाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम एक प्रेरणादाई कार्यक्रम है जिसमें नगर के प्रत्येक कोने से हजारों की संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं । कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश पाली ने स्मारिका की भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सभी राष्ट्रहित के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले । उन्होंने कहां कि महिलाओं की रुचि सदैव धार्मिक कार्यों में रही है और उन्हीं की वजह से आज सनातन के संस्कार जीवित हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आने वाले समय में लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा पर्व आ रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रहित में अपना मतदान अवश्य करें । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक कैप्टन हंसराज, रामजीवन मित्तल, डॉक्टर शोभा यादव, प्रेम यादव, उमा खुराना, रीना बंटी, ममता गुप्ता, ललिता भारद्वाज ने भी उपस्थित जनसमूह को होली और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इन पर्वों को हर्ष-उल्लास से मनाने का आह्वान किया । आज के कार्यक्रम में नीलम बोहरा, पायल गोयल, कुसुम यादव, सुदेश, अनीता तिवारी, पार्षद सविता राठी, ममता सोनी, मुन्नी देवी, सुशीला, सीमा शर्मा, सुनीता, नीलम बत्रा, रवि सोनी, विनोद, बसन्त गोयल, मोहित, राजेन्द्र यादव, कमल सैनी, कमल गोयल सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने गुलाल खेल कर व सामूहिक नृत्य कर इस पर्व को मनाया । कार्यक्रम के अंत में मनोहर लाल झूकिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: Holi Special Mawa Gujiya : इस होली के मौके पर घर पर जरूर बनाएं सूजी मावा की गुजिया

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम