पानीपत से वृंदावन धाम मासिक निशुल्क बस यात्रा का भव्य शुभारंभ

0
200
Grand inauguration of monthly free bus journey from Panipat to Vrindavan Dham
Grand inauguration of monthly free bus journey from Panipat to Vrindavan Dham
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : स्थानीय प्राचीन सिद्ध श्री देवी मंदिर से अग्रवाल सेवा संघ के द्वारा पानीपत से वृंदावन धाम मासिक निशुल्क बस यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम श्री देवी मंदिर के पुजारी के द्वारा भगवान गणेश जी का पूजन विधिवत रूप से किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय जैन (निगम पार्षद) एंव समाजसेवी संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकास गोयल, प्रमोद मित्तल,अजय गुप्ता, कुणाल जैन, सुभाष गोयल,‌ दिनेश जैन, अनिल गर्ग एंव महेंद्र गोयल की गरिमामय उपस्थिति में नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।

आना-जाना, रहने व खाने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रहेगी

संस्था द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सुन्दर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। संस्था के सेवक सदस्य रवि गोयल ने बताया कि बस यात्रा के माध्यम से यात्रियों को गोकुल, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना एवं कोकिलावन के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे उन्होंने बताया कि यह यात्रा बिल्कुल निशुल्क रूप से हर महीने आयोजित की जाएगी, जिसमें आना-जाना, रहने व खाने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रहेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय जैन ने अग्रवाल सेवा संघ के सभी सहयोगियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा कार्य है जो लोग किसी पारिवारिक समस्याओं या अपनी निजी असमर्थता के कारण तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाते उनके लिए यह प्रयास बेहद महत्वपूर्ण होगा।

युवाओं ने एक नई सोच के माध्यम से इस यात्रा का शुभारंभ किया

समाजसेवी संजय अग्रवाल और विकास गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव ही समाज में सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और अग्रवाल समाज के यह युवा जो मुहिम शुरू कर रहे हैं वह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता मेहुल जैन ने बताया हम सब युवाओं ने एक नई सोच के माध्यम से इस यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से संस्था के मार्गदर्शक सुभाष गोयल निरंतर वृंदावन व गोवर्धन के लिए बस यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं और अब उन्होंने हम सब युवाओं को यह प्ररेणा दी की बिल्कुल निशुल्क तीर्थ यात्राओं का आयोजन अग्रवाल सेवा संघ के द्वारा किया जाए। उसी कड़ी में आज से हर माह के लिए वृंदावन-गोवर्धन की बस यात्रा का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। भविष्य में भी अग्रवाल सेवा संघ निरंतर समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देता रहेगा। इस मौके पर दीपक गोयल, कमल गोयल, विजेन्द्र सैनी, नरेंद्र गोयल, रोहन गोयल, सुरेंद्र, अनुज बंसल (गोहाना) आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

यह भी पढ़े  : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक

Connect With Us: Twitter Facebook