सीबीएसई क्लस्टर-15 का भव्य उद्घाटन आज आरपीएस में

0
285
Grand inauguration of CBSE Cluster-15 today at RPS

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा होंगे अतिथि

आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई क्लस्ट-15 लड़कों की फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा करेंगे। सीबीएसई क्लस्टर-15 में अंडर-19 आयु वर्ग में प्रदेशभर से 60 टीमें में 1080 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई है।

तीन दिन चलेंगी प्रतियोगिता

सीबीएसई क्लस्टर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता तीन दन तक चलेंगी जिसका शुभारंभ 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। प्रतियोगिता आरपीएस स्कूल खातोद तथा गांव खायरा के खेल स्टेडियम में करवाई जाएंगी। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सीबीएसई कलस्टर की तैयारियों को लेकर बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। बाहर से आने वाली टीमों के रहने व खाने-पीने की व्यववस्था विद्यालय द्वारा की जा चुकी है। गुरुवार देर शाम तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों से करीब 15 टीमें पहुंच गई है तथा अन्य टीमें भी शुक्रवार सुबह तक पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की आरपीएस विद्यालय को क्लस्ट-15 फुटबॉल की जिम्मेदारी मिली है। इसकी सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से हर संभव प्रयास किए गए हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमें नेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई होगी।

ये भी पढ़े: 10 दिसंबर को कैंप लगाकर 13 हजार से अधिक लाभार्थियों को वितरित होंगे गोल्डन कार्ड : उपायुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook