योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन : डीसी

0
248
योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन : डीसी
योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन : डीसी

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तर पर आगामी 21 जून को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए संबधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के  कार्यक्रम को सरकार की हिदायत अनुसार व प्रोटोकॉल को अपनाते हुए आयोजित करवाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून तक पांच चरणों में योगा कार्यक्रम के शिविर करवाए जा रहे हैं। जिसका पहला चरण 28 मई से 30 मई तक हो चुका है जबकि दूसरा चरण 1 जून से 3 जून तक हो चुका है।

चौथा चरण जिला स्तर पर 13 जून से 15 जून तक पूर्ण होगा

इस चरण में जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकों जैसे शारीरिक शिक्षा, पीटीआई, डीपीई व योग समितियों के योग शिक्षकों एवं आयुष विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 9 जून से 11 जून तक योग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व सरपंच/पंच तथा निर्वाचित सदस्य प्रशिक्षण लेंगे। चौथा चरण जिला स्तर पर 13 जून से 15 जून तक पूर्ण होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर होगा।

 

योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन : डीसी
योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन : डीसी

स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर लेकर चलेंगे

इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक व नेहरू युवा केंद्र स्टाफ तथा जन साधारण को योग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा पाईलेट रिहर्सल के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर लेकर चलेंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला स्तर तथा विधानसभा स्तर पर प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में निर्धारित किए गए सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओ का उचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें, ताकि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।