Grand closing of Panipat Youth Sports Festival : पानीपत युवा खेल महोत्सव का भव्य समापन, 2200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

0
129
Grand closing of Panipat Youth Sports Festival
  • जिला के 110 से ज्यादा गांव के खिलाड़ियों ने चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए जीत के लिए जमकर पसीना बहाया
  • युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भविष्य संवारे : अजीत सिंह शेखावत
Aaj Samaj (आज समाज),Grand closing of Panipat Youth Sports Festival, पानीपत :  पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशन में हरियाणा पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा गांव के युवाओं के लिए सिवाह गांव स्थित खेल स्टेडियम में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चार दिवसीय “पानीपत युवा खेल महोत्सव” का आयोजन किया  गया। पानीपत युवा खेल महोत्सव का शनिवार 30 दिसम्बर को भव्य समापन किया गया। यहां युवाओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। पानीपत युवा खेल महोत्सव के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि व पदमश्री अवार्डी नेशनल पैरा एथलेटिक्स सुमित अंतिल जेवलिन थ्रोअर ने विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया और विजेता टीम व खिलाड़ियों को इनाम की राशि, पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

युवा शक्ति समाज की नहीं देश की ताकत हैं

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि युवा शक्ति समाज की नहीं देश की ताकत हैं। देश में अधिकतर युवा हैं। भारत विश्व का सबसे युवा देश माना जाता है। युवा शक्ति को सार्थक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे समाज व देश दोनों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज में आज नशा का दुष्प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। समाज में काफी नशे की चपेट में आ चुके हैं। उनको नशे से दूर रहकर समाज में अपना सार्थक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों और शिक्षा में अपना बल लगाना चाहिए। इससे वे खुद के साथ समाज व देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने नीरज चोपड़ा, सुमित अंतिल समेत कई खिलाड़ियों का परिचय देकर  युवाओं को खेलों में नाम रोशन करने का आह्वान किया।

Grand closing of Panipat Youth Sports Festival

पुलिस युवाओं को जागरूक कर नशा छुड़वाने की दिशा में भी काम कर रही है

अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें तस्करों के साथ इस चेन में जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई की जाती है। जिला समेत प्रदेश में इस तरह की कई बड़ी कार्रवाई की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस युवाओं को जागरूक कर नशा छुड़वाने की दिशा में भी काम कर रही है। युवाओं को आगे आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनको स्टेडियम तक लाने के लिए जिला के विभिन्न गांवों में जो इस प्रकार के स्टेडियम है जो प्रयोग में नही आ रहे है उन सभी की जिला पुलिस द्वारा साफ सफाई करवाई जा रही है। साथ ही युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेडियम में एसपीओ को भी तैनात किया गया है। ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के लिए आगे आए।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में इनका विशेष सहयोग रहा

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में इंडियन ऑयल, पाइट कॉलेज, निरंकारी मिशन, लायंस क्लब व गीता यूनिवर्सिटी, सिवाह ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता कादियान व विभिन्न ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी संस्थाओं व ग्रामवासियों का सहयोग देने पर आभार जताया। सिवाह ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता कादियान ने इससे पहले पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। टीमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली को क्रमश: 21 हजार, 11 हजार और 5100 रुपये का नकद इनाम दिया गया। वहीं इवेंट में 3100, 2100 व 1100 रुपये का इनाम दिया गया।एएसपी मयंक मिश्रा व खेलों के नोडल अधिकारी उप पुलित अधीक्षक सतीश गौतम ने युवाओं को खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रोत्साहित किया।

Grand closing of Panipat Youth Sports Festival

मुश्किल घड़ी में भी अपना साहस नहीं खोया : पदमश्री सुमित अंतिल

विशिष्ट अतिथि पदमश्री सुमित अंतिल ने बताया कि उसकी बचपन से ही स्पोर्ट्स में रूचि थी। उनका ख्वाब पहले जैवलीन थ्रोअर बनने का नहीं था। लंदन 2012 ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था और वहीं उसके आदर्श थे। वह उन्हीं की तरह पहलवान बनना चाहते थे। पैर गंवाने के बाद रेसलर बनने का सपना अधूरा रह गया। साल 2015 में बाइक से ट्यूशन से लौट रहे थे। सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सुमित की बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद सुमित काफ़ी दूर तक घसीटे गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टर्स ने उनके बाएं पैर को घुटने से नीचे तक काटने का फैसला किया. तब सुमित की उम्र सिर्फ़ 17 साल की थी। इस मुश्किल घड़ी में भी अपना साहस नहीं खोया और अपनी मां को समझाते हुए कहा कि सब ठीक हो जाएगा धैर्य रखो।

सुमित ने कभी हार नहीं मानी और लगातार अभ्यास करते रहे

वर्ष 2017 में उनके गांव के एक अन्य पैरा एथलीट राजकुमार ने सुमित को पैरा एथलेटिक्स से परिचित कराया और उन्हें पैरा एथलेटिक्स खेल में जाने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते सुमित ने कोच नवल सिंह के मार्गदर्शन में पैरा एथलेटिक्स का अभ्यास करना शुरू किया। पैरा एथलेटिक्स के शुरुआती दिनों में उनका व्यायाम करना काफी कठिन था क्योंकि अत्यधिक गर्मी के कारण उनके कृत्रिम पैर में खून आ जाता था। लेकिन सुमित ने कभी हार नहीं मानी और लगातार अभ्यास करते रहे। युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए। वे सकारात्मक सोच और लक्ष्य साधकर आगे बढ़ेंगे तो उनको एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। युवाओं को मायूस नहीं होना चाहिए और कभी भी जीवन में गलत रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। युवाओं को असमाजिक तत्वों और ऐसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए। और इन सबको खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

 इस मौके पर एएसपी मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र, इंस्पेक्टर दीपक, सिवाह गांव की सरपंच सुनीता कादियान व सरपंच पति रणदीप आर्य, पाइट कॉलेज से सुरेश तायल व  राकेश तायल, गीता यूनिवर्सिटी से अंकुश बंसल, लायंस क्लब से नीतेश मित्तल, इंडियन ऑयल से तरूण बसइ, संत निरंकारी मिशन से संतोष व काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
-वॉलीबॉल शूटिंग पुरुषों में पहले स्थान पर गांव बाल जाट्टान, दूसरे स्थान पर गांव शाहपुर व तीसरे स्थान पर मुखीजा कॉलोनी की टीम रही।
-वॉलीबॉल स्मैशिंग पुरुषों में पहले स्थान पर गांव भादड़, दूसरे स्थान पर हनुमान एकेडमी गांव भादड़, तीसरे स्थान पर खेल नर्सरी भादड़ व चौथे स्थान पर गांव पट्टीकल्याणा की टीम रही।
-वॉलीबॉल स्मैशिंग महिलाओं में पहले स्थान पर नव ज्योति मॉडल स्कूल, दूसरे स्थान पर गांव जलालपुर, तीसरे स्थान पर जलालपुर प्रथम नर्सरी व चौथे स्थान पर गांव भादड़ की टीम रही।
-कबड्डी पुरुषों में पहले स्थान पर गांव बुड़शाम, दूसरे स्थान पर नौल्था व तीसरे स्थान पर जिला पानीपत पुलिस की टीम रही।
-कबड्डी महिलाओं में पहले स्थान पर गांव डाहर व दूसरे स्थान पर गांव आटा की टीम रही।
-रस्साकशी पुरुषों में पहले स्थान पर गांव सिवाह, दूसरे स्थान पर गांव छाजपुर खुर्द व तीसरे स्थान पर गांव नौल्था की टीम रही।
-रस्साकशी  महिलाओं में पहले स्थान पर गांव डाहर, दूसरे स्थान पर गांव मतलौडा व तीसरे स्थान पर गांव राजाखेड़ी की टीम रही।
-पुरुषों की 100 मीटर रेस में हर्ष दीक्षित पट्टीकल्याणा प्रथम, सागर रिसालू द्वितीय व उपेंद्र बापौली तृतीय स्थान पर रहा।
-महिलाओं की 100 मीटर रेस में अनुष्का नौल्था प्रथम, काजल बापौली द्वितीय व सानिया इसराना तृतीय स्थान पर रही।
-पुरुषों की 400 मीटर रेस में शिवांक किवाना प्रथम, विशाल नन्हेड़ा द्वितीय व रोनक किवाना तृतीय स्थान पर रहा।
-महिलाओं की 400 मीटर रेस में तन्नू पट्टीकल्याणा प्रथम, दीपिका उग्राखेड़ी द्वितीय व तनिषा बबैल तृतीय स्थान पर रही।
-लांग जंप पुरुषों में हरिनारायण शिवाजी स्टेडियम प्रथम, मोंटी शिवाजी स्टेडियम द्वितीय व सागर शिवाजी स्टेडियम तृतीय स्थान पर रहा।
-लांग जंप महिलाओं में ऋतिका बिहोली प्रथम, अंशु डाहर द्वितीय व सविता रिसालू तृतीय स्थान पर रही।