क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न 

0
261
क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न 
क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में पूरे देश में एक साथ निकली प्रदक्षिणा यात्रा का शुभारंभ जीटी रोड स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से किया गया। यात्रा का शुभारंभ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई समाजसेवी हरपाल ढांडा ने किया। ढांडा ने कहा प्रदक्षिणा यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। इससे युवाओं में नई चेतना व ऊर्जा का संचार होगा।जो खेलों के माध्यम से अपने आप को राष्ट्र सेवा में समर्पित कर सकेंगे और युवाओं में राष्ट्र सेवा का भाव उत्पन्न होगा।

 

क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न 
क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न

युवा अपने दायित्व को समझ अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के कार्यों में कर सकें

क्रीड़ा भारती के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा हलदाना ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदक्षिणा यात्रा का युवाओं को एक दूसरे से जोड़ कर राष्ट्र के कार्य में लगाना है, ताकि युवा अपने दायित्व को समझते हुए अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के कार्यों में कर सकें। ढांडा ने 100 से भी अधिक बाईकों को झंडी दिखाकर करनाल के लिए रवाना किया।
वहीं सोनीपत से भी प्रदक्षिणा यात्रा पानीपत आर्य स्कूल पहुँची, जिसका ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा हलदाना के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

 

 

क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न 
क्रीड़ा भारती की भव्य प्रदक्षिणा यात्रा संपन्न

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रांतीय सह सचिव संजीव त्यागी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतु सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सतेंद्र मलिक, सचिव संदीप सरकार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कादियान, सह सचिव सतीश शर्मा, संपर्क प्रमुख रवि सहरावत, सह संपर्क प्रमुख नीटू फोर, ताईक्वान्डो प्रमुख गोविंद वर्मा, बापौली खंड संयोजक सतीश धीमान, समालखा खंड संयोजक संदीप बैनीवाल, मतलौडा खंड संयोजक संदीप कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, तिलक राज, बिजेंद्र मान, रमेश कादियान, दिनेश शर्मा, कपिल राणा व सुभाष कबीर पंथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल