Grand Blood Donation Camp In Arya College : शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज में होगा महा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
267
blood donation camp
blood donation camp

Aaj Samaj (आज समाज), Grand Blood Donation Camp In Arya College,पानीपत : मंगलवार को आर्य पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ बाहर से आए व्यक्ति भी रक्तदान कर सकेंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज व रेड क्रॉस ब्लड सेंटर,पानीपत और श्री खाटू श्याम परिवार (रजि.) पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन 5 सितंबर 2023 को आर्य कॉलेज के कान्फ्रेंस हाल में किया जाएगा। महारक्तदान शिविर की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी विजय जैन करेंगे। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य कॉलेज के प्रधान सुरेंद्र सिंगला व कॉलेज के महासचिव सीए कमल शिरकत करेंगे।