Punjab News:ग्राम पंचायत और सरपंच लोकतंत्र की नींव हैं-वित्त मंत्री हरपाल चीमा

0
76
ग्राम पंचायत और सरपंच लोकतंत्र की नींव हैं-वित्त मंत्री हरपाल चीमा
ग्राम पंचायत और सरपंच लोकतंत्र की नींव हैं-वित्त मंत्री हरपाल चीमा

बठिंडा/चंडीगढ़(आज समाज)। लोकतंत्र की मूल इकाई गांव के पंच और सरपंच होते हैं। यह विचार पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने स्थानीय शहीद •ागत सिंह बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में जिले की 318 ग्राम पंचायतों के 2490 नव-निर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई गई।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जिला प्रशासन को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए बधाई देते हुए नव-निर्वाचित पंचों का स्वागत किया। उन्होंने पंचायतों को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि गांवों के विकास से संबंधित फैसले ग्राम स•ााओं में लिए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा •ोजे जाने वाले अनुदानों का सही उपयोग सुनिश्चित करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इन अनुदानों का सही तरीके से उपयोग करके गांवों को तरक्की की ओर ले जाया जा सकता है।

वित्त मंत्री ने पंचों और सरपंचों से अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ नि•ााने की अपील की। उन्होंने यह •ाी घोषणा की कि पंचायतों को 5 लाख का विशेष अनुदान दिया जाएगा और राज्य सरकार हर नेक कार्य में पंचायतों को पूरा सहयोग देगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.