आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Grain Market Visit By SDM: एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढूल ने वीरवार को पानीपत, इसराना व मडलौडा की अनाज मण्डियों के साथ-साथ विभिन्न खरीद केन्द्रों का दौरा किया और आढ़तियों व किसानों की समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर रोजना आने वाली गेंहू का समय पर उठान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनाज मण्डियों पर गेटों पर गेट पास लेने के लिए भीड़ ना लगे। इसलिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने पानीपत की अनाज मण्डी में अटल किसान कैंटीन का भी दौरा कर वहां का जायजा लिया। Grain Market Visit By SDM
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दे सकते हैं अपनी शिकायत
उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की शिकायतों का प्रावधान भी रखा गया है इसलिए किसान उस पर अपनी शिकायत दे सकते हैं। उन्होंने अनाज मण्डियों में सभी मार्केट सचिवों को हैल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए ताकि उस पर किसान अपनी शिकायत दे सके। सम्बंधित मार्केट कमेटी सचिव, नायब तहसीलदार व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उस शिकायत को दे सकता है, ताकि रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या का समाधान किया जा सके। Grain Market Visit By SDM
Read Also: तेनाली रमन: बीज का घड़ा Seed Pitcher
Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer
Connect With Us : Twitter Facebook