• फसल अवशेषों में आग न लगाकर किसान सही तरीके से करें प्रबंधन

Aaj Samaj (आज समाज), Grain Market Karnal, करनाल, इशिका ठाकुर: पिछले तीन-चार दिन से गेहूं की आवक अनाज मंडी में पहले से तेज हुई है हालांकि गेहूं की सरकार की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है लेकिन मौसम में नमी होने के चलते गेहूं की आवक सही तरीके से अब शुरू हुई है। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। मंडियों में गेहूं की आवक के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे। गत दिवस तक जिले में करीब 56 हजार 512 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए ।

किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं: उपायुक्त

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गत दिवस तक करीब 56 हजार 512 मीट्रिक टन गेंहू मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 24146 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 29427 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 2939 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं। इससे जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाकर उनका सही तरीके से प्रबंधन करें।

Connect With Us : Twitter Facebook