आरपीएस में ग्रेजुएशन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा: Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya

0
525
Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya
Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya: आरपीएस विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को प्राइमरी विभाग में कक्षा यूकेजी के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह के माध्यम से बच्चों का अगली कक्षा (प्रथम) में प्रवेश करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । नौनिहालों के नृत्य, गायन व लघु नाटिका ने सभी को आकर्षित किया। बच्चों के इस कार्यक्रम की उपस्थित अभिभावकों ने भी सरहाना की।

Read Also: अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कोटली में छात्र मिलन समारोह आयोजित: Aman Bhalla Group Of Institute

आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे (Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya)

Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya
Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya

कार्यक्रम की सराहना करते हुए आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा की आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार मिलना भी अति आवश्यक है। बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर होता है और माता-पिता ही उसके पहले गुरु होते हैं जहां से वह अच्छे संस्कार भी पाता है। उन्होंने कहा की आरपीएस विद्यालय में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देकर उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर आगे बढ़ाया जाता है। यही कारण है कि आज आरपीएस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

प्राचार्य सुभाष यादव ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की (RPS Vidyalaya)

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली होता है। इसलिए उसकी प्रतिभा को तराशने के लिए समय पर उसे उचित मंच मिलना अति आवश्यक है। आरपीएस बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा तराशने का काम कर रहा है। इस मौके पर उपप्राचार्य रविंद्र सिंह, दिनेश कुमार, विंग हेड ममता यादव, अनीता अहलावत, वरिष्ठ शिक्षक भगवान सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Read Also: सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

Read Also: हकेवि में विश्व जल दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित World Water Day 2022

Connect With Us : Twitter Facebook