DAV Police Public School : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन डे का किया आयोजन

0
154
DAV Police Public School
Aaj Samaj (आज समाज),DAV Police Public School,पानीपत : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को यूकेजी कक्षा के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रथम श्रेणी की स्नातक शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन  सरस्वती मां की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात अभिभावकों ने नन्हे- मुन्नों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का आधार हमारे राष्ट्रीय प्रतीक रखा गया। नन्हे-मुन्नों ने हमारे राष्ट्रीय चिन्ह-अशोक स्तंभ, कमल का फूल, तिरंगा झंडा एवं वंदे मातरम् आदि से संबंधित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

बच्चों को प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

प्रधानाचार्या ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और अनुरोध किया कि समय-समय पर आधुनिक शिक्षा में होने वाले परिवर्तनों की तरफ जागरूक रह कर प्रयोगात्मक एवं क्रियात्मक शिक्षा पर जोर दिया जाए, ताकि हमारे नन्हे-मुन्ने शिक्षा के प्रत्येक पहलू को प्रत्यक्ष रूप से ग्रहण कर अपना सर्वांगीण विकास कर पाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे छात्र आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेते हैं जिससे इनकी छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। अंत में प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी बच्चों को प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रथम कक्षा में प्रवेश पाने हेतु शुभकामनाएं दी। नए सत्र में प्रवेश पाने वाले छात्रों के अभिभावक भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। सभी ने बच्चों के कार्यक्रम एवं स्कूल की कार्यप्रणाली की खूब सराहना की। सभी सुपरवाइज़री हैड अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं सभी अध्यापकगण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook