राज चौधरी,पठानकोट:
Graduation Day Celebrated At A&M James Cambridge International School : एएंडएम जेम्स कैंब्रिज स्कूल पठानकोट में उपाध्यक्ष अक्षय महाजन तथा प्रिंसिपल मिशी चावला की अध्यक्षता में ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सोनू महाजन और विशेष अतिथि के रूप में एएंडएम ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉक्टर रेणुका महाजन और डॉक्टर चारू उपस्थित हुई।
केजी के बच्चों ने जमाया रंग (Graduation Day Celebrated At A&M James Cambridge International School)
कार्यक्रम की शुरुआत में के जी टू के बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने वेलकम डांस, वेस्टर्न डांस, संगीत, भाषण इत्यादि द्वारा पेश कर सभी का मन मोह लिया। मौके पर आधुनिक तकनीक जैसे पीपीटी के माध्यम से किंडरगार्टन के बच्चों द्वारा की गई वार्षिक गतिविधियों को अभिभावकों के समक्ष पेश किया।
डिग्रियों से बच्चों को नवाजा (Graduation Day Celebrated At A&M James Cambridge International School)
मुख्य अतिथि सोनू महाजन, उपाध्यक्ष अक्षय महाजन, प्रिंसिपल मिशी चावला, डॉक्टर रेणुका महाजन और डॉक्टर चारू की ओर से के जी टू के बच्चों को डिग्रियों से नवाजा गया। (Latest Pathankot News) केजी विंग से सीनियर विंग में आने की विदाई दी गई। इसके साथ ही प्रिंसिपल मिशी चावला ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Read Also : खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम Sports Organized In memory of Baba Birbal Nath
Connect With Us : TwitterFacebook