Dr. MKK Arya Model School Panipat : डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया यूकेजी बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह 

0
120
Dr. MKK Arya Model School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School Panipat,पानीपत : डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में कक्षा यू.के.जी. के सभी वर्गों के विद्यार्थियों  के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी अध्यापिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंच संचालन अध्यापिका महक प्रीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया। कक्षा यू.के.जी.के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन इस प्रकार किया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने ग्रेजुएशन गाउन और टोपी पहन हर्षोल्लास में मस्ती के साथ दिखाई दिए। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रसन्नता और मनोबल बढ़ाना था। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ नन्हें मुन्नों ने ग्रेजुएशन प्रपत्र प्राप्त किया। अभिभावकों ने नन्हे मुन्ने बच्चों की इस उपलब्धि पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। नई कक्षा में जाने की खुशी बच्चों अध्यापिकाओं और अभिभावकों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर यू.के.जी. के सभी कक्षा वर्गों के विद्यार्थियों को अंक- तालिका के साथ उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संदेश दिया कि इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने तथा सफलता की बुलंदियां छूने का पथ प्रशस्त होता। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी।