युवाओं को बेरोजगारी की भट्ठी में झोंकने की बजाय उनके लिए रोजगार सृजन करे सरकार : बलराज कुंडू

0
365
Government should create employment for youth

सेना में भर्ती होने का सपना लिए दुनियां को अलविदा कहने वाले पवन के घर गांव तालू पहुंचे महम विधायक कुंडू

आज समाज डिजिटल,रोहतक:

महम विधायक बलराज कुंडू आज गांव तालू में पवन के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे और उनके पिताजी से मिलकर सांत्वना देते हुए शोक जताया और पवन की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। कई साल तक मेहनत करने पर भी नौकरी नहीं मिलने और 3 साल से आर्मी भर्ती बन्द रहने से ओवरएज हुए पवन ने बीते दिनों निराश होकर खुदकुशी कर ली थी। कुंडू ने कहा कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा संयम ना खोएं और हौंसला बनाए रखें। बड़े-बुजुर्गों को भी बच्चों का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि बेरोजगारी से परेशान होकर नौजवान पीढ़ी निराशा और डिप्रेशन की शिकार होती जा रही है लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।

अपने आसपास के बच्चों को हमेशा मोटिवेट करें

बलराज कुंडू की लोगों से अपील की और कहा कि अपने आसपास के बच्चों को हमेशा मोटिवेट करें और उनको समझाएं कि नौकरी नहीं मिलने पर निराशा में कोई आत्मघाती कदम ना उठाएं बल्कि सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने सरकार से भी युवाओं के लिए रोज़गार के बन्द पड़े रास्तों को खोलने की अपील की और कहा कि प्रदेश में करीब 25 लाख युवक-युवतियां बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं जिनके लिए रोजगार के रास्ते खोले जाना बहुत जरूरी है। कुंडू ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों में ही खोट है और इसीलिए हरियाणा आज देशभर में बेरोजगारी में सबसे आगे निकल चुका है पर कितने दुर्भाग्य की बात है कि सरकार बेरोजगारी के आंकड़ों पर भी भरोसा नहीं कर रही।

युवाओं के भविष्य से खेलना छोड़े सरकार

सरकार युवाओं के भविष्य से खेलना छोड़े और युवाओं को बेरोजगारी की भट्ठी में ना झोंके वरना प्रदेश के लिये आने वाले वक्त में बहुत गंभीर एवं भयावह हालात पैदा हो सकते हैं। बलराज कुंडू ने नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि रिकार्ड के मुताबिक हजारों बेरोजगार युवा निराश होकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा रहे हैं और बेरोजगारी इसका मुख्य कारण है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से लेने की बजाय आंखें मूंदकर बैठी है। सरकार को चाहिए कि बिना और देरी किये युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर फोकस करे और केंद्र सरकार को भी आग्रह करें कि जल्द से जल्द सेना भर्ती सहित सेंटर की बाकी भर्तियां निकाली जाएं।

 

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook