Govt Middle School Nuh News आधुनिक सुविधा के मामलें में यह माध्यमिक विद्यालय दिल्ली के स्कूलों को दे रहा टक्कर

0
608
Govt Middle School Nuh News

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

Govt Middle School Nuh News: जिला मुख्यालय नूंह स्थित राजकीय माध्यमिक संस्कृति व माध्यमिक विद्यालय इन दिनों शिक्षकों की बेहद कमी से जूझ रहा है लेकिन इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन इन सब चुनोतियों से निपटने के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा सुविधाऐं मुहैया करा रहा है।

Read Also : Nuh Pollution News लाख प्रयासों के बावजूद प्रदुषण को दिया जा रहा बढावा

दिल्ली के सरकार स्कूल भी पीछे Govt Middle School Nuh News

शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित नववर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री ने कहा कि जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया के मार्गदर्शन में यहां पर साईंस लैब, ई-लाईब्रेरी, साईंस, कॉमर्स की कक्षाऐं, साफ-सफाई, मेहनती स्टाफ के अलावा राष्ट्रीय कौशल विकास योजना से छात्रों का बेहतर भविष्य के अवसर के अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए विद्यालय में बेहतर पढाई व खेलों में विद्यार्थी आगे बढ रहे हैं तथा यह मेवात में सबसे बेहतर स्कूल के अलावा दिल्ली के सरकारी स्कूलों को भी पीछे छोडने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Read Also : Demonstrated Anganwadi Workers in Jind आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन कर फूंका सरकार का पुतला

आधुनिक लैब, लैक्चरार रूम प्राइवेट स्कूलों को दे रही मात Govt Middle School Nuh News

मुकेश शास्त्री ने बताया कि आधुनिक लैब, लैक्चरार रूम के अलावा अन्य आधुनिक सुविधाऐं किसी प्राईवेट स्कूल को भी मात दे रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में करीब 23 से 25 अध्यापक हैं जो करीब 1100 छात्रों को अध्ययन करा रहे है तथा 27 स्टाफ की जरूरत हैं जिसके लिए कहा गया है।

Read Also: Sirsa Crime News Smuggler Absconding पुलिस को देख तस्कर फरार, एक काबू

मौके पर यह रहे मौजूद Govt Middle School Nuh News

इस मौके पर हसला की जिला प्रधान उषा रानी, सहाबुदीन लेक्चरर, विकास यादव उप प्रधान, तैयब डीपीई, सरफराज, सतबीर जांगडा मुख्याध्यापक, तफज्जुल हुसैन, फाजिल मोहम्मद, धर्मेन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद, अशोक वर्मा, पूनम कुमारी, कविता रानी, रूबीना, मीनू, साजिद अली, आरिफ, किशोर कुमार, कमल कांत, रवि कुमार, रामबीर आदि लेक्चरार भी मौजूद रहें।

Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook