Govt Girls Senior Sec School Kaithal : चन्द्रयान 3 की उपलिब्ध पर एनएसएस ईकाई ने आयोजित की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

0
197
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एनएसएस की छात्राएं व स्टॉफ
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एनएसएस की छात्राएं व स्टॉफ

Aaj Samaj (आज समाज), Govt Girls Senior Sec School Kaithal ,मनोज वर्मा,कैथल: चन्द्रमा पर चन्द्रयान 3 की सफलता पूर्वक लैंडिंग होने पर समूचे देश में खुशी का माहौल व्याप्त है। इसी के चलते स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें स्पेशल असेंबली, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय की एनएसएस युनिट द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका थीम चन्द्रयान 3 था।

एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार के आदेशानुसार प्रोग्राम अधिकारी निधि गोगिया ने इस कार्य की बागडोर संभाली। इस अवसर पर रेड क्रास अधिकारी अंजू शर्मा व रजनीश कुमार ने इन प्रतियोगिताओं की खूब सराहना की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अनामिका रानी प्रथम, खुशी द्वितीय तथा नैनी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शुभाशीष दिया।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook